Grihasth Tantra

श्री देवी तंत्र सर्वस्व

कुब्जिकातंत्र अंतर्गत श्री प्रचण्ड दुर्गा कवच।

कौलमत का अत्यंत प्रसिद्ध कुब्जिका तंत्र के अंतर्गत देवी वक्रा और भगवती विंध्यवासिनी के सिद्ध मंत्रों से पुटित यह कवच...

गंगा अष्टोत्तर के पाठ की महिमा।

भगवती गंगा के इस पाठ के अनेक पुण्य हैं। अनंत महिमा है। जो दोष कहीं शमन नही हो रहे हैं...

श्री काली कवच, शत्रु का समूल नाश करने वाला, बडे़ से बडा़ अभिचार नष्ट करने में समर्थ।

इस कवच को सिद्ध करके प्रयोग करने से बड़ा से बड़ा अभिचार भगवती काली के योगिनियों द्वारा नष्ट कर दिया...

कुलदेवी,योगिनी सहित ग्यारह देवीयां हो जायेंगी जाग्रत इस एक मंत्र से।

अर्गला का प्रथम मंत्र :- जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।। भगवती की इस...

माँ पार्वती नवरात्रि साधना।समस्त देवी,योगिनी,यक्षिणी,महाविद्या कृपा करेंगी इस एक साधना से।

गृहस्थ जीवन में रहकर अगर कोई भी गृहस्थ सुख की कामना हम रखते हैं और वह प्राप्त होती है तो...

श्री भवानी शिव मंत्र।बिना दीक्षा बिना किसी विशेष नियम के भी मिलती है कृपा।

कौन से शिव मंत्र का जप करें हम तो दीक्षित ही नहीं हैं,हमारा जनेऊ संस्कार नही हुआ है, मैं स्त्री...

बिना दीक्षा श्री बगलामुखी साधना कैसे करें।

महाविद्या बगला की दीक्षा लिये बिना ऐसे कौन से मंत्र हैं उनके जिसका अनुष्ठान एक साधक कर सकता है। तथा...

श्री रेणुका कवचम् सिद्धि।अपस्मार(मिर्गी) जैसे रोगों का नाश।अभिचार‌ नाश व रक्षा प्रदाता

श्री उपमहाविद्या एकवीरा रेणुका माता का उग्रकल्प तंत्र क्षेत्र में प्रमुख स्थान है।‌जहां साधक में दिव्यता और शीघ्र सिद्धि की...

शत्रु मारण हेतु 36 अक्षरी बगला मंत्र का सीधा जाप करें तो क्या होगा?

क्या शत्रु से परेशान होकर सीधे 36 अक्षरी बगलामुखी देवी के मुख्य मंत्र का जप किया जा सकता है। कैसे...

श्री दुर्गा चालीसा कैसे सिद्ध करें?

भगवती दुर्गा के चालीसा को सिद्ध करके अगर पाठ किया जाये तो यह महादेव शिव के त्रिशूल के समान गतिशील...