अष्टविनायक तंत्रोक्त साधना।सरल विधान।हवन तर्पण मार्जन विधि सहित।
सभी गृहस्थों को आठ प्रकार के दरिद्रता से मुक्ति हेतु अष्टविनायक की साधना अवश्य करनी चाहिए।
– काम बनते बनते बिगड़ते हों तब करें – प्रतियोगिता परीक्षा में कुछ नंबर से चुक जाते हैं तब करें – नौकरी में प्रोमोशन मिलने वाला होता है पर किसी और को दे दिया जाता है तब करें – लंबे समय से कोई काम अधुरा लटका पड़ा हो तब करें – धन बिल्कुल रूकता नहीं तब करें – जन्मकुंडली में एक से अधिक दोष है तब करें – जन्मकुंडली में चन्द्रमा पीड़ित हैं तब अवश्य करें – केतु ग्रह का महादशा/अंतर्दशा चल रहा हो और काम बिगड़ रहें हों तब करें – कोर्ट कचहरी में फैसला आने में लेट हो रहा हो तब करें – व्यापार में बार बार हानि हो रही हो तब करें