Grihasth Tantra

श्री भैरव साधना

महाभैरव मंत्र।हर साधक को अवश्य करना चाहिए।

बिना भैरव जी के साधना के आपकी देवी भी बंध जाती हैं। भैरव जी का यह मंत्र हर साधक को अवश्य सिद्ध करना चाहिये। लौकिक और पारलौकिक दोनों कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम है इस मंत्र के साधक। श्रद्धा और विश्वास के साथ तंत्र मार्ग के साधक हों या भक्ति मार्ग के अपने साधना जीवन के विघ्नों के नाश हेतु। परिवार के रक्षण हेतु तथा स्वयं की साधना काल में अनिष्ट कारक शक्तियों से रक्षण हेतु यह साधना प्रत्येक गृहस्थ को‌ करना चाहिये।‌ बंधी हुई शक्ति या मंत्र इसके प्रयोग से जहां खुलते हैं वहीं इसके प्रयोग से शत्रुओं के कृत्या प्रयोग को तथा उनके विद्याओं को भी बंधन में इसके प्रभाव और प्रयोग से डाला जा सकता है।