Grihasth Tantra

शक्ति साधना

श्री रेणुका कवचम् सिद्धि।अपस्मार(मिर्गी) जैसे रोगों का नाश।अभिचार‌ नाश व रक्षा प्रदाता

श्री उपमहाविद्या एकवीरा रेणुका माता का उग्रकल्प तंत्र क्षेत्र में प्रमुख स्थान है।‌जहां साधक में दिव्यता और शीघ्र सिद्धि की उपलब्धियों को प्रदान करने वाली यह सिद्ध विद्या हैं वहीं एकवीरा आई रेणुका माता स्वरूप में कुलदेवी स्वरूप में दक्षिण ओर पूजित हैं। प्रचण्ड चण्डिका के प्रमुख शक्तियों में भगवती रेणुका का वर्णन आता है। डामर तंत्र में रक्षा प्रधान शक्तियों में इनका स्थान सर्वोच्च है। जय मां विंध्यवासिनी।।जय मां रेणुका चण्डिका।

श्री उपमहाविद्या रेणुका कवच डाउनलोड करें

https://drive.google.com/file/d/1LXubsbo79GksbGr4HXbt3kWG9oRMry_E/view