श्री छिन्नमस्तिका बारहखड़ी विद्या। कैसे सिद्ध करें?
अगर साधना क्षेत्र में आपका यह स्वप्न है की आपसे कोई शक्ति/देवी/योगिनी बात करें यानी श्रवण सिद्धि दें,अपनी दिव्य दृष्टि दें या कोई अन्य लोकवीर देवता/देवी आपसे प्रत्यक्ष बात करे तो भगवती छिन्नमस्तिका के इस विद्या का प्रयोग सिद्धि करके करने चाहिए। इस चक्र विद्या से सिद्ध किया गया यंत्र, मंत्र,रक्षा सूत्र,तिलक विभिन्न शक्तियों को धारणकर्ता की ओर प्रबल आकर्षण करता है इसलिए सिद्धि जल्दी होती है।
समर्थ गुरु के मार्गदर्शन में यह प्रयोग करें. अनाधिकृत और गलत प्रकार से किये गए साधना या प्रयोग से होने वाले त्रियक परिणाम और हानि के लिए हम उत्तरदायी नहीं है. यह जानकारी केवल सूचना मात्र है.
PDF यहाँ उपलब्ध है
https://drive.google.com/file/d/1vlv4dAd4P28VcbDhwgc0cJvBHOek5arv/view