Grihasth Tantra

तंत्र रहस्यशक्ति साधना

माँ पार्वती नवरात्रि साधना।समस्त देवी,योगिनी,यक्षिणी,महाविद्या कृपा करेंगी इस एक साधना से।

गृहस्थ जीवन में रहकर अगर कोई भी गृहस्थ सुख की कामना हम रखते हैं और वह प्राप्त होती है तो वह जगदंबा पार्वती ही हैं जो प्रदान करती हैं। आप योगिनी रक्षिका यक्षिणी डाकिनी की साधनाएं तो करते हैं। दसों महाविद्या की साधना करते हैं लेकिन इन सबकी मूल शक्ति जो नित्य सदाशिव के साथ रहती हैं उन भवानी को भूल जाते हैं। अतः प्रत्यनपूर्वक यह साधना सभी गृहस्थ को करना चाहिए।

साधना विधान का PDF डाउनलोड करें। तथा अच्छे से करें। कुछ समझ ना आये तो टेलिग्राम समूह में मैसेज करें।

https://drive.google.com/file/d/1a8Iann8HoR2hgBLyL3gJcFwLkgLZ9wiY/view