Grihasth Tantra

शक्ति साधनाश्री रुद्रांश उवाच

महाविद्या क्रम श्री दुर्गा सप्तशती सरल पाठ विधि।

इस विधि से सप्तश्ती पाठ करने से सप्तश्ती का उत्कीलन भी होता है एवं पूर्ण प्रभाव भी मिलता है। नये साधकों के लिये अत्यंत उत्तम उपयोगी विधि है। इसके लिये कोई दीक्षा की आवश्यकता भी नहीं। ना कोई तिर्यक प्रभाव है।