108 बात्ती 5 श्री दीप।
कुलदेवी कुलभैरव सहित प्रमुख शक्तियों के निमित्त इस पूरे विशिष्ट विधान से कार्तिक अमावस्या व पूर्णिमा को घर में अवश्य दीपदान करें। 108 बात्ती से निर्मित व श्री फल का बना दीपक हमारे जीवन व जन्मकुंडली में उपस्थित अनेक अरिष्टों एवं अनिष्टों का शमन करता हैं। आपके घर के देवी देवता संतुष्ट एवं पुष्ट होते हैं। अवश्य करें यह दीपदान।