Description
त्रयोदश मुख (13 मुखी) रुद्राक्ष भगवती कामेश्वरी कामरुप कामाख्या का साक्षात स्वरूप कहा गया है। महाविद्या उग्रविद्याओं के साधकों उपासकों के लिये यह अमृत है। अनंग रुद्रगण योगिनियां यक्ष यक्षिणियां कुबेर इन्द्रदेव विद्याधर सिद्ध सभी की शुभ रक्षाकारक दृष्टि इस रुद्राक्ष के धारकों पर नित्य रहती है। इस रुद्राक्ष के महात्म्य को शब्दों में बंधित करना सूर्य की दीप से तुलना करने के समान है। मां कामाख्या तंत्र की सर्वोच्च महाशक्ति हैं और यह रुद्राक्ष उनके सहित कामाख्या मंडल उपस्थित सभी शक्तियों का प्रिय।
इस रुद्राक्ष के धारणकर्त्ता के लिये साधना उपरांत सिद्धि अत्यंत सुलभ हो जाती है।गुप्त शक्तियों द्वारा धारक सदैव आह्लादित किया जाता है।
यह रुद्राक्ष शुद्ध चांदी के दो कैप में शुद्ध चांदी के तार द्वारा वेष्टित अर्थात गुंथ कर बनाई गयी रहेगी ताकी प्राप्त होने पर आप इसे सीधे गले में धारण कर सकें।
भगवान शिव के आंखों के जल से उत्पन्न रुद्राक्ष पृथ्वी पर साक्षात शिव स्वरूप हैं। विभिन्न रूद्राक्ष उनपर उपस्थित मुख तथा उन मुखों में निर्मित सूक्ष्म खंड अनुसार अलग अलग महाशक्तियों का प्रतिनिधित्व करतें हैं।
श्री शिव महापुराण के विद्येश्वर संहिता अध्याय 25/ श्लोक 20 में भगवान शिव रुद्राक्ष माला के महात्म्य के लिये कहे हैं –
यथा च दृश्यते लोके रुद्राक्षः फलदः शुभः ।
न तथा दृश्यतेऽन्या च मालिका परमेश्वरी।।
अर्थात् – हे परमेश्वरी! लोक में मंगलमय रुद्राक्ष जैसा फल देने वाला देखा जाता है, वैसी फलदायिनी दूसरी कोई माला नहीं दिखाई देती।
भगवान शिव मां पार्वती को रुद्राक्ष के विषय में कहते हैं – रुद्राक्षो मम लिंगमंगलमुमे । अर्थात – रुद्राक्ष मेरा मंगलमय लिंग विग्रह है।
रुद्राक्ष धारणं प्रोक्तं महापातकनाशनम्। अर्थात रुद्राक्ष धारण बड़े बड़े पातकों का नाश करने वाला है।
सामान्य रुद्राक्ष और तंत्रोक्त रुद्राक्ष में भिन्नता।
आपको ऐसे कितने ही विडियो मिल जायेंगे जिसमें रुद्राक्ष को पेड़ से तोड़कर सीधे ब्रश से रगड़ कर उसमें से रुद्राक्ष निकाल कर दिखाया जाता है। साथ ही रुद्राक्ष के जीवित पौधे बाजार में मिल जायेंगे जिसे लगाने पर उसमें से वैसे फल निकलते हैं जिनसे रुद्राक्ष निकल सकता है। ध्यान रखें की यह सभी वृक्ष हाइब्रिड हैं जिससे एक प्रकार से प्राकृतिक रुप से कहीं ना कहीं कृत्रिम रुद्राक्ष निकाला जा रहा है और विश्वास करें यह रुद्राक्ष, असली रुद्राक्ष से कई गुणा सुंदर मजबुत और आकर्षक है।
नेपाल के पूराने शैव परंपरा के साधक जो आज भी अपनी आजीविका हेतु पूराने समय से रुद्राक्ष वन में सेवा कर रहें हैं जहां उनका अपना व्यक्तिगत बगीचा है। वैसे पूराने रुद्राक्ष वृक्षों के फल कठोर होते हैं , वे तोड़ने के बाद उनमें से रुद्राक्ष निष्कासन हेतु परंपरागत स्वर्ण मृत्तिका विधि का प्रयोग करतें हैं जिसमें तीन दिन से एक पक्ष तक का समय फल की परिपक्वता के ऊपर निर्भर करता है। उस विधि का लाभ यह है की उसी रुद्राक्ष वन में ये पाशुपत्य संप्रदाय के शैव साधक अपनी साधना भी करतें हैं नित्य रुद्राभिषेक भी। उन्हीं जल दुध से सने मृतिका में स्वर्ण भस्म कण मिलाकर रुद्राक्ष शोधन करतें हैं तथा फिर मूल रुद्राक्ष प्राप्त होता है। इसके पश्चात श्रावण मास तथा अन्य दिव्य पर्वकाल में ये सभी रुद्राक्ष महादेव के पास विराजित कर इनका भी शिव संग रुद्राष्टाध्याई से अभिषेक हो जाता है। श्रावण में सबसे लंबा विधान चलता है। इसके पश्चात इसे लेजर हीट मशीन का प्रयोग कर सुखा दिया जाता है ताकी इनमें नमी ना रहे और लंबे समय तक यह सुरक्षित रहें। तत्पश्चात यह आप तक पहुंचते हैं। हर हर महादेव
Reviews
There are no reviews yet.