Description
कुल पितरों की तृप्ति व प्रसन्नता हेतु अमावस्या तिथि अपने आप में सर्वसिद्ध है। अगर उसमें कुंभ जैसे दिव्य काल व गंगा त्रिवेणी प्रयाग जैसे स्थान का सान्निध्य हो जाये तो फिर यह दिव्यत्व की परम स्तर का विषय हो जाता है। इस पर्वकाल पर श्री दत्तात्रेय तर्पण,श्री त्रिवेणी सहस्रार्चन,श्री पार्वती गीता पाठ व अन्नक्षेत्र का अति भव्य दिव्य आयोजन गृहस्थ तंत्र परिवार द्वारा कुंभ क्षेत्र में किया जायेगा। सम्मिलित संकल्पकर्ता को 26 फरवरी महाशिवरात्रि के महापूजन महाअभिषेक उपरांत प्रसाद अगले 15-30 दिनों में भेजा जायेगा।
Reviews
There are no reviews yet.