Description
कुंभ के दिव्य माघ मास के गुप्त नवरात्र में शतचंडी महायज्ञ का दिव्य आयोजन श्री त्रिवेणी जी प्रयागराज के पावन धरा पर होगा। कुंभ महापर्व का दिव्य काल तथा गंगा त्रिवेणी प्रयाग स्थान के कारण इस शतचंडी अनुष्ठान की दिव्यता अनंत होगी। इस अनुष्ठान के अंतर्गत श्री चंडी शताधिक पाठ सहित चरु महायज्ञ होगा तथा नित्य महानिशा काल में चौंसठ योगिनी पूजनं। श्री महागुरु दत्तात्रेय संपूर्ण मंडल पूजन, श्री अष्ट विनायक तंत्रोक्त पूजन, श्री बटुक भैरव सपर्या सहित यह अनुष्ठान पूर्ण होगा। अनुष्ठान में संकल्पित साधकों को महाशिवरात्रि 26 फरवरी के महापूजन महाअभिषेक उपरांत अगले 15-30 दिनों में अनुष्ठान का प्रसाद भेजा जायेगा।
Reviews
There are no reviews yet.